जालंधर (ब्यूरो):- APJ College फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्नाद नाॅर्थ जोन युवा-महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल नॉन प्रकशन में सहजदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रकशन में मनमीत सिंह को उसकी उत्तम प्रस्तुति पर एवं वैस्टर्न ग्रुप सांग की हरसिफत,कृत्तिका शर्मा, दीपाली पामेंह, जसलीन कौर भोगल, भाविनी रामपाल एवं नरगिस की सुरमयी प्रस्तुति पर उन्होने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वैस्टर्न वोकल सोलो में कृत्तिका, पोस्टर मेकिंग में बलजीत सिंह एवं स्किट में गुरअसीस सिंह, तुषार,इकरा शर्मा,निरवैर सिंह एवं अंकुश ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तृत्तीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभागिता करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने कॉलेज के कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा एवं यूथ वेलफेयर की डीन डॉ अमिता मिश्रा के प्रयासों की भरपूर सराहना की।