You are currently viewing एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी संदीप सिंह ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की तरफ से दिलरुबा के श्रेष्ठ वादन के लिए A Grade कलाकार के रूप में सम्मानित

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर का विद्यार्थी संदीप सिंह ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की तरफ से दिलरुबा के श्रेष्ठ वादन के लिए A Grade कलाकार के रूप में सम्मानित

जालंधर (ब्यूरो):- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल 4th समैस्टर के विद्यार्थी संदीप सिंह को ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली की तरफ से दिलरुबा के श्रेष्ठ वादन के लिए एक A Grade कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया। संदीप सिंह अभी तक ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा,ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, मलेशिया तथा न्यूजीलैंड में भी अपने संगीत का जादू दिखा चुके हैं, हरिवल्लभ संगीत समारोह में भी संदीप सिंह दिलरुबा बजाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

बॉलीवुड संगीत इंडस्ट्री के विख्यात संगीतकार ए आर रहमान के साथ भी संदीप को काम करने का अवसर प्राप्त हो चुका है।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने संदीप सिंह को उसकी इस शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए और भी बुलंदियों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी, उन्होंने संदीप सिंह का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल विभाग की अध्यक्ष डॉ अनुपम सूद एवं डॉ सीमा शर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह उसको दिशा निर्देश देते रहे।

संदीप सिंह ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी परिवारिक सांगीतिक पृष्ठभूमि,कॉलेज में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मिलने वाले निरंतर अवसर, प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा के प्रोत्साहन एवं संगीत विभाग के टीचर्स के कठिन परिश्रम को दिया।