You are currently viewing पंजाब में जानलेवा चाइना डोर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर राजस्थान से बस के जरिए डिलीवरी नकली ग्राहक बनकर पकड़वाए गट्‌टे

पंजाब में जानलेवा चाइना डोर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर राजस्थान से बस के जरिए डिलीवरी नकली ग्राहक बनकर पकड़वाए गट्‌टे

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में पतंगबाजी का शौक जानलेवा साबित हो रहा है। इसका कारण पतंग को कटने से बचाने के लिए चाइना डोर का धड़ल्ले से इस्तेमाल होना है। पंजाब में चाइना डोर की डिलीवरी ऑनलाइन ऑर्डर पर की जा रही है। यह घातक डोर की डिलीवरी प्राइवेट बसों से अलग-अलग जिलों में की जा रही है।

दरअसल, पंजाब में आने वाली चाइना डोर राजस्थान से भेजी जा रही है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब बठिंडा के रहने वाले सतिंदर कुमार नामक व्यक्ति ने फर्जी दुकानदार बनकर चाइना डोर के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया। उन्होंने “कोको” नामक साइट पर चाइना डोर के गट्‌टों के एक बॉक्स का ऑर्डर दिया। उन्हें डिलीवरी का दिन और रात का समय, दोनों बताने के साथ कहा गया कि इसकी डिलीवरी बस से की जाएगी। सतिंदर कुमार को पेमेंट भी बस ड्राइवर को देने को कहा गया।

SSP को सूचना देकर पकड़वाए चाइना डोर के गट्‌टे सतिंदर कुमार ने जिले में कई जानलेवा हादसे होने पर इस मामले की सूचना SSP बठिंडा को दी। फिर SSP के आदेश पर थाना कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस ने बस के आने के रास्ते पर नाकाबंदी की। जैसे ही देवराज बस सर्विस नंबर (NL07B-0755) वहां पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने उसे रूकवा लिया और फिर बस के बेक साइड लगेज कॉर्नर से बॉक्स उतरवाया। इस बॉक्स से जानलेवा चाइना डोर के दर्जनों गट्‌टे बरामद हुए। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

इसमें बॉक्स से बरामद चाइना डोर के बरामद गट्‌टे देखे जा रहे हैं। सतिंदर ने SSP और जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई पर आभार व्यक्ति किया। साथ ही लोगों से चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं करने की अपील भी की।