जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब में दिन प्रतिदिन हो रही लूट और चोरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल 04 ने पंजाब सरकार के विरुद्ध रामा मण्डी स्थित ढिलवां चौक में धरना दिया और रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महामंत्री पंजाब श्री राजेश बाघा,जिला अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा,श्री पुनीत शुक्ला नागरिक सदस्य छावनी बोर्ड,भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. राकेश राखेजा,एडवोकेट हरेंद्र काहलों,मंडल अध्यक्ष शाम शर्मा, गुलशन प्रिंस,गुरमीत सिंह,अनिल लगाह,हिरदे लाल, जय प्रकाश पांडे, सुभाष दलहोत्रा,मीता,जेके सिंह,युवा नेता ईंजी.चंदन रखेजा और अन्य भाजपा नेताओं ने भाग लिया और सभी ने एक स्वर में यही कहा कि हमेशा कि तरह भारतीय जनता पार्टी राज्य की जन्ता की सुरक्षा और प्रदेश में अमन और शांति के लिए सड़को पर तब तक प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक पंजाब सरकार कुंभकर्णीय नींद से जाग नहीं जाती।