जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में काला संघिया रोड पर न्यू दशमेश नगर में लोहड़ी की रात पड़ोसियों में हुई आपसी भिड़ंत क बाद एक युवक की मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसे और उसके परिवार को पड़ोसी घर से खींच कर बाहर लाए थे। इसके बाद गली में लाकर उनकी पिटाई की। परिजनों ने गली में पड़े युवक को उठाने की कोशिश की लेकिन वह उठा नहीं। जब सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
न्यू दशमेश नगर में हुए झगड़े के दौरान युवक की हुई मौत का सारा वाकया वहां पर लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गया है। जिन पड़ोसियों ने पिटाई की उन्होंने अपने दामाद को झगड़े के लिए बुला रखा था। दामाद के साथ मोटरसाइकिलों पर कुछ और युवक भी आए थे। जिन्होंने युवक विक्की की पिटाई की। पिटाई के दौरान ही विक्की के सिर पर उन्होंने कुछ मारा जिससे वह वहीं गिर गया। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस आई और लौट गई पीड़ित परिवार ने बताया कि जब झगड़ा हुआ तो पुलिस थाना भार्गव कैंप को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस पहुंची भी, लेकिन न उन्होंने गली में पड़े युवक को उठाकर अस्पताल में पहुंचाया और न ही कोई कार्रवाई की। पुलिस के कर्मचारियों ने गली में आकर बस मौका देखा और उसी वक्त वहां से चलते बने। लोगों में रोष है कि पुलिस को कम से कम युवक को उठाकर अस्पताल तो पहुंचाना चाहिए था। बाद में पीड़ित परिवार ने अपने जानने वालों को मौके पर बुलाकर विक्की को अस्पताल में पहुंचाया।