You are currently viewing Jalandhar Kotak Mahindra Bank  में लूट मामला लुटेरों ने प्रॉपर रेकी के बाद की वारदात, घुसते ही फायर, फिर स्टाफ के फोन लिए

Jalandhar Kotak Mahindra Bank में लूट मामला लुटेरों ने प्रॉपर रेकी के बाद की वारदात, घुसते ही फायर, फिर स्टाफ के फोन लिए

जालंधर (ब्यूरो):-पंजाब के जालंधर शहर के साथ ही लगते होशियारपुर रोड पर जंडूसिंघा के पास गांव हजारा में हुई बैंक डकैती की सीसीटीवी आने के बाद पुलिस लुटेरों के आने-जाने के रूट के साथ-साथ उनेक चेहरे पहचान कर धरपकड़ में जुट गई है। लुटेरों ने बैंक में डकैती डालने से पहले प्रॉपर रेकी की थी।

उन्हें बैंक के बारे में एक-एक चीज पता था। उन्होंने उसी तरीके से प्लानिंग करके बैंक में एंट्री की और नौ लाख रुपया लूट कर फरार हो गए।

लुटेरों को पता था शाम को क्लोजिंग के वक्त कोई नहीं होता
लुटेरों ने जब बैंक में शाम के समय दस्तक दी उस समय बैंक में दिनभर का हिसाब-किताब जोड़ा जा रहा था। बैंक में कैश काउंट कर क्लोजिंग की जा रही थी। इसी दौरान लुटेरों ने बैंक में एंट्री मारी। उन्हें यह पूरी जानकारी थी कि शाम को क्लोजिंग के समय बैंक में स्टाफ के अलावा कोई नहीं होता। बड़े आराम से वह बैंक में आए लूट कर चले गए।

बैंक में लूट के दौरान कोई हो हल्ला न करे इसके लिए सभी पर साइकोलाजिकल दबाब बनाने के लिए लुटेरों ने बैंक में घुसते ही हवाई फायर किया। इससे बैंक में मौजूद सभी लोग सहम गए। एक लुटेरा कैश काउंटर पर बैठी महिला कैशियर के कैबिन में गया, वहां से कैश इकट्ठा किया और बाहर आ गया। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग सीट पर जाकर दराज भी चेक किए।

स्टाफ के मोबाइल पहले ही ले लिए कब्जे में
बैंक में आए लुटेरे ऐसे ही राह चलते बैंक में लूट के लिए नहीं घुसे बल्कि पूरी तैयारी के साथ आए थे। लुटेरों ने बैंक में घुसने के बाद जब फायरिंग की तो सभी डर गए। इसके बाद स्टाफ के मोबाइल अपने पास रखवा लिए ताकि कोई लूट की सूचना बाहर लीक ना कर सके। इसके बाद लुटरे मोबाइल फोन साथ ही ले गए और जाते-जाते रास्ते में फेंक गए।

गार्ड के पास नहीं था हथियार

लुटेरों को इस बात की भी जानकारी थी कि बैंक में सुरक्षा करने वाले कर्मचारी के पास हथियार नहीं होता है। लुटेरों ने बैंक में एंट्री करते ही पहले गार्ड को गन पॉइंट पर लिया। इसके बाद वह उसे बैंक के भीतर ले गए और स्टाफ के साथ लाइन में खड़ा कर दिया। यह सारे तथ्य साबित करते हैं कि लुटेरों ने बैंक में डकैती से पहले रेकी की थी। पुलिस ने बैंक से पुरानी फुटेज भी निकाल ली है। ताकि लुटेरों के रेकी के वक्त की कोई फोटो मिल सके।