You are currently viewing जालंधर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला नई बनाई गई गली में जाने से रोका दोस्तों संग मिलकर तलवारों से किए वार

जालंधर में युवक पर तेजधार हथियार से हमला नई बनाई गई गली में जाने से रोका दोस्तों संग मिलकर तलवारों से किए वार

जालंधर (ब्यूरो):- पंजाब के जालंधर में सोमवार देर रात बस्ती गुजां में बनाई गई नई गली के विवाद में एक युवक पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने युवकों को सीमेंट गिला होने की बात कहकर दूसरी साइड से जाने की बात कही। इस पर युवक तैश में आ गए और उस पर हमला बोल दिया।

घायल युवक ने बताया कि उनके घर के बाहर नई गली बनी थी। सीमेंट ताजा-ताजा डाला गया था। मोहल्ले में ही रहने वाला छांगा नामक युवक पिछले मोहल्ले में किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करके वापस लौट रहा था। जैसे ही उनके घर के पास पहुंचा तो उसने उसका मोटरसाइकिल रोक लिया और कहा कि गली ताजी बनी है। कमेटी वाले इस पर जाने-जाने पर मनाही कर गए हैं। इस पर उसने बहस की और चला गया।

तलवारों और दातर से हमला बोला

घायल युवक ने कहा कि वह रात को अपने दोस्त के साथ ढांगरां मोहल्ला (वड्डा वेहड़ा) निकला तो बस्ती गुजां में अड्डे के पास पीछे से छांगा, ​​​​​​ओम, गोरखा उर्फ नीर, सोनू और इनके साथी आए और हमाल कर दिया। हमलावरों ने तलवारों और दातरों के साथ सिर से लेकर पूरे शरीर पर वार किए। युवक के सिर और मुंह पर कई टांके लगे हैं।

मोहल्ले के लोगों ने बताया हमलावर छांगा और ओम उन्हीं के मोहल्ले में रहते हैं, जबकि गोरखा अड्डे की तरफ रहता है। यह सभी बस्ती गुजां में अक्सर गुंडागर्दी करते हैं। रात को भी वह लोगों के गेट तोड़कर और मारपीट कर लौट रहा था। पिछले दिनों इन्होंने एक युवक की बाजू भी तोड़ दी थी।