जालंधर (ब्यूरो):पंजाब के जालंधर में CIA स्टाफ ने दो युवकों से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों युवक हेरोइन सप्लाई करने के लिए जा रहे थे लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपने नशे की पूर्ति के लिए तस्करी का धंधा करते थे। आरोपी 2500 रुपए प्रति ग्राम हेरोइन लाकर आगे 3200 से 3500 प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि CIA स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि दो युवक हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे हैं। सीआईए स्टाफ ने तुरंत प्रभाव मिली सूचना के अनुसार बस्ती गुजां में बोबड़ वाला मोहल्ला के टी-पॉइंट पर जाकर नाकाबंदी कर दी।
दोनों तस्कर पैदल चल कर आ रहे थे। सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने दोनों से उनका नाम पता पूछा। एक ने अपना नाम दीपक उर्फ डबरी पुत्र मिलखी राम निवासी रसीलानगर (बस्ती दानिशमंदा, जालंधर) बताया, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम विशु कल्याण उर्फ विशु पुत्र सुनील कुमार निवासी गुरु नानक कॉलोनी घास मंडी बताया। दोनों की तलाशी ली तो इनके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बुरी संगत में पड़ने के बाद नशे के आदी हो गए। इसके बाद अपने नशे की पूर्ति के लिए हेरोइन की तस्करी करने लगे। दोनों अपने किसी जानकार से 2500 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से हेरोइन लाते थे और आगे 3200 से लेकर 3500 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देते थे। इसमें जो प्रौफिट होता था उससे वह अपने नशे के लिए हेरोइन खरीदते थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े गए दीपक उर्फ डबरी पर पहले भी नशा तस्करी करने पर NDPS और शराब की तस्करी करने के आरोप में एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज है जबकि इसका दूसरी साथी विशु गाड़ी चलाता है। विशु दीपक की संगत में पड़ने के बाद ही नशे का आदी हुआ और तस्करी करने लगा