You are currently viewing प्रॉपर्टी  टेक्स् डिपार्टमेंट का  बेड़ागर्क  करने पर तुला नगर निगम

प्रॉपर्टी टेक्स् डिपार्टमेंट का बेड़ागर्क करने पर तुला नगर निगम

जालंधर(न्यूज़ डेस्क ) :- वैसे तो जालंधर नगर निगम शहर में अवैध निर्माण के लिए और कोई काम ना करने के लिए अपने पोटरल को ढंग से ना चलाने के लिए मशहूर है जिसमे आये दिन लोगो को बहुत ज्यादा दिकत हो रही और लोग परेशान भी बहुत है किसी ना किसी अखबार में उनके जालंधर नगर निगम के खिलाफ खबर लगी होती है लेकिन जालंधर नगर निगम का एक ओर डिपार्टमेंट है जो की प्रॉपर्टी टेक्स् की रिकवरी करता है इस समय वो अपने टारगेट से ऊपर चल रहा है और सबसे ज्यादा पैसा इक्ठा करके

सरकार को दे रहा है इसी प्रॉपर्टी टेक्स्ट डिपार्टमेंट पर अब कुछ लोगो की नजर चली गई है जिसे प्राइवेट कंपनी के हवाले सौपने पर विचार कर रहे है अब अगर ऐसा होता है तो कई दर्जनो कर्मचारियों के काम को फर्क पड़ेगा और उनके काम करने का सिस्टम रुक जायेगा ऐसे में क्या अपने कमाऊ पूत को किसी के हाथो में रिश्वत के लिए या कमीशन खोरी के लिए सोप देना अच्छी बात है एक यही डिपार्टमेंट है जिसके नगर निगम को अच्छा खासा रेविन्यू इकठा हो रहा है ये कुछ लोगो की चाल है की इकठे हुए पैसे से उन्हे कुछ न कुछ कमीशन आती रहे

अब देखना है की उक्त विभाग के कर्मचारी चुप चाप बैठ कर तमाशा देखेगे या नगर निगम के खिलाफ यूनियन बना कर काम करेंगे अन्यथा बेड़ागर्क होना तय ही है |