You are currently viewing तिहाड़ से लुधियाना लाया जाएगा गैंगस्टर खरोड़ लॉरेंस का है दोस्त मूसेवाला कत्लकांड में हथियार सप्लाई में नाम जेठी को दिया था पिस्टल

तिहाड़ से लुधियाना लाया जाएगा गैंगस्टर खरोड़ लॉरेंस का है दोस्त मूसेवाला कत्लकांड में हथियार सप्लाई में नाम जेठी को दिया था पिस्टल

जालंधर (ब्यूरो): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्लकांड में लॉरेंस का करीबी दोस्त गैंगस्टर एसके खरोड़ को दिल्ली जेल से लुधियाना कल लाया जाएगा। गैंगस्टर खरोड़ से पुलिस पूछताछ करेगी कि उसने लुधियाना में अमन जेठी नाम के युवक को जो पिस्टल सप्लाई किया था वह आगे किसे सप्लाई करवाया है।

इस मामले में गांव भादसो के 10वीं कक्षा के छात्र जसकरण को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जसकरण ने भी बलदेव चौधरी और दो अन्यों को पिस्टल सप्लाई किए गए थे।

बता दें अमन जेठी को पहले ही पुलिस पकड़ चुकी है। मूसेवाला कत्लकांड में बठिंडा फॉर्च्यूनर कार में हथियार सप्लाई करने के मामले में महानगर से पकड़े ट्रांसपोर्टर बलदेव चौधरी से खुलासा हुआ था कि एसके खरोड़ लॉरेंस का करीबी है। उसी ने महानगर में अमन जेठी को पिस्टल दिया जो किसी व्यक्ति को आगे सप्लाई किया गया है।

गैंगस्टर खरोड़ से लुधियाना पुलिस पूछताछ करेगी कि उसने किस व्यक्ति को पिस्टल दिया और उसका महानगर में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले किन-किन लोगों के साथ लिंक है

खरोड़ के साथी जतिंद्रपाल से हो चुकी पूछताछ गैंगस्टर खरोड़ और लॉरेंस के करीबी जतिंद्रपाल शेरगिल से भी लुधियाना पुलिस करीब 4 महीने पहले पूछताछ कर चुकी है। गैंगस्टर जतिंद्रपाल शेरगिल को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस लाई थी।

शेरगिल पर 31 जुलाई को थाना जमालपुर में छीना झपटी करने वाले युवक को अवैध हथियार 315 बोर का पिस्टल सप्लाई करने का आरोप लगा था। बता दें 3 महीने पहले भी खरोड़ को तिहाड़ जेल से लाकर लॉरेंस के सामने पूछताछ हुई थी।

पटियाला के सनौर गांव के सरपंच पर चलाई थी गोलियां गैंगस्टर SK खरोड़ा पर पटियाला के गांव सनौर के सरपंच तारा दत्त पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने के आरोप हैं। सरपंच तारा दत्त को मारने के मामले में पुलिस ने SK खरोड़ जतिंदर शेरगिल, मनी वालिया, अब्बू और जसप्रीत पर मामला दर्ज किया था। इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर खरोड़ को तिहाड़ जेल भेज दिया गया था।

एसके खरोड़ ‘ए’ श्रेणी का गैंगस्टर है जो कई मामलों में वांछित रहा है। आरोपी खरोड़ के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ भी संबंध रहे हैं। बता दें कि गैंगस्टर खरौड़ के पिता सेवामुक्त पुलिस कर्मचारी रहे हैं।

खरोड़ पटियाला के गांव बारन का रहने वाला है। पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यूनियन का चेयरमैन भी रहा है। गैंगस्टर खरौड़ पर 12 मामले कत्ल के और कई मामले लूटपाट के दर्ज हैं। खरौड़ को 2017 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खरौड़ को अति सुरक्षित जेल नाभा में भी रखा गया था। पिछले 2018 में जमानत पर आने के बाद खरौड़ ने फिर से अपराध की दुनिया में सरगर्म हो गया।