जालंधर (ब्यूरो): पंजाब सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर NRI पंजाबियों की समस्याएं सुनकर उनके जल्द समाधान के लिए मिलनी प्रोग्राम कर रही है। अब अगला मिलनी प्रोग्राम 30 दिसंबर 2022 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने मान सरकार पर सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए NRI सभा के खाते से 10 लाख रुपए निकालने के आरोप लगाए हैं।
पंजाब सरकार ने जवाब में NRI को कोई सभा नहीं बल्कि सरकार का हिस्सा बताते हुए आरोपों को निराधार बताया है। बहरहाल, पंजाब के प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और तरन तारन आदि जिलों से संबंधित NRI पंजाबियों के मामलों की सुनवाई कर जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन या मौके पर रजिस्ट्रेशन भी करवाया जा सकता है।
मंत्री ने बताया कि NRI पंजाबियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी सभी समस्याओं का निर्धारित समय से निपटाने के लिए पंजाब सरकार विशेष नीति तैयार कर रही है। सरकार द्वारा हर साल दिसंबर और अप्रैल महीने में दो बार NRI मिलनी समारोह कराया जाएगा। बताया कि जालंधर में 16 दिसंबर को आयोजित प्रोग्राम में 160 मामले, 19 दिसंबर को SAS नगर ( मोहाली) में 74 मामले व 23 दिसंबर को लुधियाना में 170 मामले और 26 दिसंबर को मोगा में 120 से अधिक मामलों की सुनवाई की गई।