जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों से 28 दिसंबर को की जाने वाली मीटिंग स्थगित कर दी है। अब यह मीटिंग 30 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में होगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री इस मीटिंग में कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और मांगें सुनेंगे। माना जा रहा है कि हरजोत सिंह बैंस मीटिंग में कर्मचारियों की कुछ मांगें मानकर उन्हें नए साल का तोहफा भी दे सकते हैं।
8736 टीचरों को पक्का करने की नोटिफिकेशन इससे पहले पंजाब सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किए जाने का फैसला किया गया है। 8736 टीचरों को पक्का करने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इन टीचरों को पक्का करने की घोषणा 5 सितंबर को शिक्षा दिवस पर की गई थी।
36 हजार कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी पंजाब सरकार ने सरकारी विभागों में कार्यरत 36 हजार कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने की तैयारी की है। इस बीच किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं आए, इस कारण कर्मचारियों को एक स्पेशल कैडर के तहत नियमित किया जाएगा|