You are currently viewing जालंधर में लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार दातर दिखाकर आई फोन लेकर भागे थे चौथे आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

जालंधर में लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार दातर दिखाकर आई फोन लेकर भागे थे चौथे आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में जालंधर शहर के शेखां बाजार में पड़ते फुल्लां वाला चौक के पास लूटपाट करने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटा गया आई फोन 12 भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपी वारदात स्थल के आसपास के ही रहने वाले हैं। सीसी टीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

पुलिस थाना डिवीजन नंबर 4 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि लुटेरों का शिकार हुए विक्रम पाटिल ने लूट की वारदात के बाद कंट्रोल रूम पर फोन किया था। इसके बाद विक्रम के बयान दर्ज कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर खंगाली गई। इसी के सहारे पुलिस लुटेरों तक पहुंची।

एक पकड़ा गया तो उसने दूसरों का ठिकाने भी बताए पुलिस अधिकारी ने बताया कि लुटेरों ने लूट के लिए जिस स्कूटर का प्रयोग किया था उस पर नंबर नहीं था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की सारी लोकेशन ट्रेस की। सबसे पहले पुलिस के हत्थे धीरज सिंह उर्फ सनी निवासी पक्का बाग चढ़ा। सनी ने ही पूछताछ के दौरान मानव उर्फ लोहा निवासी अली मोहल्ला तथा राहुल उर्फ काली निवासी अली मोहल्ला के ठिकाने बताए।

चौथे आरोपी की पहचान हुई, तलाश जारी थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए 3 आरोपियों से पूछताछ के बाद दातर दिखाकर विक्रम पाटिल को डराने वाले चौथे आरोपी की भी पहचान कर ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उक्त आरोपी को भी काबू कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों के खिलाफ रास्ता रोक कर लूटपाट करने लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।