You are currently viewing पंजाब में कोरोना टेस्टिंग पर अलर्ट नहीं सरकार 8 जिलों में 50 टेस्ट भी नहीं राज्य में 2914 सैंपल लिए कोई केस नहीं मिला

पंजाब में कोरोना टेस्टिंग पर अलर्ट नहीं सरकार 8 जिलों में 50 टेस्ट भी नहीं राज्य में 2914 सैंपल लिए कोई केस नहीं मिला

जालंधर (ब्यूरो): कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन पंजाब सरकार का स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लेता नहीं दिख रहा है। बीती 21 दिसंबर को पूरे पंजाब में केवल 2914 कोविड सैंपल ही लिए। जबकि 5 जिलों में तो कोविड टेस्ट 50 तक भी नहीं पहुंचे।

सबसे अधिक कोविड टेस्ट जालंधर 539 और तरनतारन 332 में लिए गए। केंद्र सरकार के निर्देश देने से पहले पंजाब में औसतन करीब 2500 कोविड टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन विश्व में कोरोना के नए वैरिएंट का संकट गहराने और केंद्र के निर्देशों के बाद भी पंजाब में औसत से केवल 349 कोविड टेस्ट ही अधिक हुए हैं।

20 दिसंबर को मिले थे 9 केस ऐसे में पंजाब में 20 दिसंबर को कोरोना संक्रमित कुल 9 मरीज थे। इनमें से अमृतसर के एक कोरोना पेशेंट के डिस्चार्ज के बाद यह संख्या 8 रह गई है।

पंजाब में एक भी नया मरीज नहीं पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 दिसंबर को राज्य में एक भी नया कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि 19 दिसंबर तक पंजाब में कुल एक्टिव केस 11 थे। फिर 20 दिसंबर यह केस घटकर 9 हुए और 21 दिसंबर को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या 8 रह गई है, लेकिन पंजाब के 2 जिलों को छोड़कर अन्य सभी में कोविड टेस्टिंग कम होने से सरकार द्वारा बीमारी की रोकथाम के हर संभव प्रयास के दावों पर सवाल खड़े हैं।

इन 8 जिलों में 50 कोविड टेस्ट भी नहीं बरनाला में 40, फरीदकोट में 9, फाजिल्का में 8, कपूरथला में 18, मलेरकोटला में 13, मानसा में 22, मोगा में 6 और मुक्तसर में 43 कोविड टेस्ट किए गए हैं। ऐसे में इन सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और कोविड टेस्टिंग पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। पूरे जिले में केवल 8-9 कोविड टेस्ट किए जाने से कोरोना की महामारी का संकट गहरा भी सकता है।

कोरोना की स्थिति

कुल पॉजिटिव मरीज- 7,85,375

कुल ठीक हुए मरीज- 7,64, 854

कुल मौत- 20, 513

21 दिसंबर को कोविड सैंपल लिए 2914, लेकिन टेस्ट किए गए 2849