You are currently viewing जालंधर में ढाबे के बाहर खड़ी बाइक चोरी मुंह पर रूमाल ढककर आया चोर रेकी की और स्टार्ट कर ले गया

जालंधर में ढाबे के बाहर खड़ी बाइक चोरी मुंह पर रूमाल ढककर आया चोर रेकी की और स्टार्ट कर ले गया

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर में नकोदर जाने को वाले रोड स्थित आरके ढाबे के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। ढाबे के बाहर ग्राहक की खड़ी बाइक को एक सिर पर हुड डाले और मुंह पर रूमाल बांधे आया चोर उड़ा ले गया। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

CCTV में कैद हुआ युवक अंबेडकर चौक और रविदास चौक के बीच नकोदर से जालंधर की तरफ आने वाली लेन पर पड़ते प्रसिद्ध आरके ढाबे के बाहर खड़ी बाइक को चुराने वाला CCTV कैमरे में कैद हो गया है। मुंह को रूमाल से ढके चोर पहले कान पर मोबाइल फोन लगाकर पहले अच्छे तरीके से रेकी करता है और फिर बाइक के पास जाता है। आसपास देखने के बाद बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाता है।

शिकायत के बावजूद FIR दर्ज नहीं कर रही पुलिस आरके वैष्णों ढाबे के बाहर बाइक चोरी की थाने में शिकायत भी दी गई है। शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज की कापी भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है, लेकिन पुलिस न तो एफआईआर दर्ज की और न ही बाइक ढूंढ पाई है।