You are currently viewing Bhagwant Mann : पंजाब में बिजली की कोई कमी नहीं, थर्मल प्लांट बनायेंगे स्ट्रांग

Bhagwant Mann : पंजाब में बिजली की कोई कमी नहीं, थर्मल प्लांट बनायेंगे स्ट्रांग

 

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि राज्य के सरकारी थर्मल प्लांटों में वर्षों बाद बिजली उत्पादन में वृद्धि हुई है और पंजाब में पहली बार कृषि क्षेत्र को बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पंजाब में आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है और वह कुछ करना चाहती है, जबकि पिछली सरकारों की नीयत में हमेशा खोट होता है। धान के सीजन में किसानों को पूरी बिजली मिल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यदि नीयत सोच ली जाए तो सारी कमियां स्वत: ही पूरी होने लगती हैं। भगवंत मान ने कहा कि सरकारी पावर प्लांट पंजाब की धरोहर हैं और पंजाब सरकार द्वारा इन्हें और मजबूत बनाया जाएगा और इनकी क्षमता भी बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद पंजाब एक बार फिर बिजली के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिससे निकट भविष्य में उद्योग को बहुत लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगले साल तक सरकारी बिजली घरों की क्षमता बढ़ जाएगी और राज्य में बिजली की मांग उन थर्मल प्लांटों से पूरी की जाएगी.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाना चाहती है और इसके लिए थर्मल पावर घरों को महत्व दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार इस बार सरकारी तापीय संयंत्रों से बिजली उत्पादन में 83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े बताते हैं कि पंजाब प्रगति और समृद्धि के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।