You are currently viewing Punjab की सिख युवती का कनाडा में मर्डर , ब्रैम्पटन शहर में पेट्रोल पंप पर मारी गई गोलियां, CCTV में दिखा आरोपी

Punjab की सिख युवती का कनाडा में मर्डर , ब्रैम्पटन शहर में पेट्रोल पंप पर मारी गई गोलियां, CCTV में दिखा आरोपी

जालंधर (ब्यूरो): Canada में पंजाब की सिख युवती का बेरहमी से गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया। कनाडा में एक सप्ताह के अंदर भारतीय मूल के लोगों पर हमले का यह तीसरा मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है। सीसीटीवी में आरोपी कैद हुआ।
मृतक लड़की की पहचान 21 साल की पवनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। काफी समय पहले पूरा परिवार कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में सेटल हो चुका था। रात 10:30 बजे वह कुछ सामान लेने के लिए निकली थी। पेट्रोल पंप में बने रिटेल स्टोर के बाहर ही थी कि एक अज्ञात आरोपी आया और पवनप्रीत को निशाना बना फायरिंग करके चला गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे पेट्रोल पंप पर ही मृत घोषित कर दिया गया। परिवार का कहना है कि पवनप्रीत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
सीसीटीवी में दिखा हत्यारा
पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। जिसमें उन्हें आरोपी साफ दिखा है। हत्यारे की तलाश के लिए पुलिस अपना रिकॉर्ड खंगाल रही है। एक हफ्ते में भारतीय मूल के लोगों पर कनाडा में यह तीसरी बड़ी घटना है। कुछ दिन पहले ही 18 साल की महकप्रीत का चाकू मार कत्ल कर दिया गया था। वहीं एक भारतीय व्यापारी पर लूट के मकसद से हमला भी किया जा चुका है।