जालंधर (ब्यूरो): Aam Aadmi Party की सरकार पंजाब के 521 प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों का दर्जा घटाने की तैयारी कर रही है। इन प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों पर AAP सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोलने वाली है। इतना ही नहीं, एक तरफ सरकार लगातार कर्जा उठा रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रति क्लिनिक पर 25-25 लाख रुपए खर्च करने की भी प्लानिंग चल रही है।
पंजाब में सरकार बनाने से पहले AAP ने राज्य में दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक्स बनाने की बात कही थी। सरकार बनने के बाद राज्य में शुरुआती दिनों में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोली गई। जिसमें भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। तब भी अधिकतर क्लीनिक्स पंजाब के बंद पड़े सेवा केंद्रों में खोले गए थे। अब सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए पुराने हेल्थ सिस्टम को ही नया रूप देना चाहती है, लेकिन इसके लिए पुराने सिस्टम को अपग्रेड करने की जगह घटाने की प्लानिंग हो रही है।
क्लिनिक पर अधिकतम 25 लाख होगा खर्च: AAP सरकार ने 521 प्राइमरी व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों को मोहल्ला क्लिनिक में बदलने की प्लानिंग है। इसके लिए सरकार ने कुल 130 करोड़ रुपए का बजट रखा है। सेहत विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेशों में हर क्लिनिक पर अधिकतम 25 लाख रुपए तक खर्च करने के लिए कहा गया है। मोहल्ला क्लीनिक के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने व ठीक करने के लिए कहा दिया गया है।
PHC/CHC और क्लीनिक में अंतर: प्राइमरी व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों की बात करें तो यहां ट्रीटमेंट पहले से काफी उपरी श्रेणी का हो चुका है। इन सेंटरों में मेडिसिन डॉक्टर के साथ-साथ गायनी और डेंटल की सुविधाएं भी दी जाती हैं। इतना ही नहीं, कई सेंटरों पर लैब भी हैं और यहां एक्स-रे मशीनें भी इंस्टाल हैं। अगर इन्हें डी-ग्रेड करके क्लीनिक बना दिया गया तो यहां मिलने वाली डेंटल, गायनी आदि सुविधाओं पर असर पड़ने लगेगा।
जानें अपके शहर में कितने खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक: पूरे पंजाब में 521 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की प्लानिंग है। जिनमें 44 अमृतसर शहरी व रूरल, बरनाला में 12, बठिंडा में 24, फरीदकोट में 11, फतेहगढ़ साहिब में 15, फाजिल्का में 22, फिरोजपुर 19, गुरदासपुर 33, होशियारपुर 33, जालंधर 37, कपूरथला 14, लुधियाना 47, मलेरकोटला 7, मानसा 15, मोगा में 23, पठानकोट में 11, पटियाला में 40, रूपनगर 14, एसएएस नगर 19, संगरूर में 26, एसबीएस नगर में 18, मुक्तसर साहिब में 19 और तरनतारन में 18 मोहल्ला क्लीनिक खुलने जा रहे हैं।