You are currently viewing अब पंजाब के पूर्व डिप्टी CM पर विजिलेंस की नजर : SSP ने शनिवार को ऑफिस तलब किया; संपत्ति की होगी जांच

अब पंजाब के पूर्व डिप्टी CM पर विजिलेंस की नजर : SSP ने शनिवार को ऑफिस तलब किया; संपत्ति की होगी जांच

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी की सरकार ने रुख कर लिया है। विजिलेंस विभाग का एक नोटिस पूर्व डिप्टी सीएम के रानी का बाग स्थित घर पर पहुंचा है। जिसमें उन्हें शनिवार को एसएसपी विजिलेंस ऑफिस कचहरी चौक में पेश होने के लिए कहा गया है। विजिलैंस के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी को जांच के लिए बुलाया गया है। लेकिन उनके खिलाफ शिकायत क्या है, इसके बारे में अभी खुल कर नहीं बोला जा रहा। अधिकारियों का कहना है कि पेशी के बाद ही इसकी जानकारी दी जा सकती है। नोटिस मिलने के बाद अब पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी विजिलेंस कार्यालय में पेश होते हैं या नहीं, यह शनिवार ही स्पष्ट हो पाएगा।

आय की हो सकती है जांच:- विजिलैंस ब्यूरों की तरफ से जो नोटिस पूर्व डिप्टी सीएम के घर पर दिया गया है, उसमें उन्हें आय संबंधी जानकारी व ब्यौरा पेश करने के लिए कहा गया है। स्पष्ट है कि 2017 से 2022 तक की आय की जांच इस दौरान की जा सकती है। सूचना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से हरी झंडी मिलने के बाद ही विजिलेंस विभाग ने यह नोटिस पूर्व डिप्टी सीएम तक पहुंचाया है।

सैनिटाइजर घोटाले में भी आया था ना:- इसी साल जुलाई महीने में पूर्व डिप्टी सीएम का नाम सैनिटाइजर घोटाले के साथ भी जुड़ा था। हालांकि सोनी इससे इनकार करते रहे। ओपी सोनी पर सेहत मंत्री रहते हुए कोविड के दौरान तीन गुणा अधिक कीमत पर सैनिटाइजर खरीदने का आरोप लगा था। इसका सारा रिकार्ड राजस्व विभाग ने मांग लिया था। चुनाव आयोग के लिए 1.80 लाख बोतलें 54.54 रुपये प्रति बोतल की दर पर खरीदी गई। जबकि सेहत विभाग ने वही सैनिटाइजर अपने लिए करीब तीन गुणा ज्यादा कीमत पर 160 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से खरीदा रहा था।