You are currently viewing पराली जलाने में फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिला अव्वल संगरुर में जली 452 जगह खेतों में आग लगाने का आंकड़ा 24000 पार

पराली जलाने में फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिला अव्वल संगरुर में जली 452 जगह खेतों में आग लगाने का आंकड़ा 24000 पार

जालंधर (ब्यूरो) पंजाब में जिस तरह से खेत धुआं उगल रहे हैं उससे पंजाब भी गैस का चैंबर बनने की तरफ अग्रसर है। पराली जलाने पर अंकुश ना लगा तो यहां पर भी हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। वातावरण में प्रदूषण इतना फैल गया है कि अब हवा भी सांस लेने के लायक नहीं बची है। हवा में प्रदूषण का स्तर भी पंजाब में कई जगह 260 से ऊपर जा पहुंचा है।

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रिमोट सेसिंग सिस्टम पर खेतों में 2666 नए पराली जलाने के मामले दर्ज हुए हैं। इन नए दर्ज मामलों के साथ ही पराली जलाने का आंकड़ा 24146 पर जा पहुंचा है। सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले फिर से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने जिले संगरूर में दर्ज हुए हैं।

पराली जलाने का मामले में मुख्यमंत्री का जिला लगातार अव्वल आ रहा है। नए आंकड़ों के अनुसार संगरूर में 452 जगह खेतों में किसानों ने पराली को आग लगाई है। पंजाब के मालवा क्षेत्र में सबसे ज्यादा पराली जलाने के मामले दर्ज हुए हैं। आज बठिंडा पराली जलाने मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बठिंडा में 336 जगह खेतों में पराली जली है।

जबकि फिरोजपुर पराली जलाने में 269 के आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर है। पटियाला में पराली जलाने के मामलों में कुछ कमी आई है। पटियाला में 168 जगह खेतों में पराली जली है जबकि पिछले कल यह आंकड़ा 345 था। बरनाला और मानसा में भी सर्वाधिक पराली जलाने के मामले दर्ज हुए हैं। बरनाला में 254 जग खेतों में आग लगी जबकि मानसा में 205 मामले रिमोच सेंसिंग सिस्टम पर दर्ज हुए।

इसके अलावा लुधियाना में 119, मोगा 180, मुक्तसर 155, फरीदकोट 130, तरनतारन 103, जालंधर 59, फतेहगढ़ साहिब 38, कपूरथला 49, मालेरकोटला 36, फाजिल्का 77, अमृतसर 12, रूपनगर में 11 मामले दर्ज हुए हैं।होशियारपुर, गुरदासपुर, एसएएस नगर और एसबीएस नगर में सबसे कम मामले पराली जलाने के रिमोट सेंसिंग सिस्टम पर रिपोर्ट हुए। होशियारपुर 4 मामले खेतो में पराली को आग लगाने के रिमोट सेंसिंग सिस्टम पर दर्ज हुए हैं जबकि गुरदासपुर में 2, एसबीएस नगर में 6, और सबसे कम एक मामला एसएएस नगर में पराली जलाने का सामने आया है।