जालंधर (ब्यूरो): एपीजे स्कूल ,महावीर मार्ग जालंधर ने इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हेरिटेज (INTACH)का स्टेट लेवल इंटर स्कूल क्विज 2022 का कंपटीशन जीत कर शानदार सफलता प्राप्त की है । अब एपीजे स्कूल के विद्यार्थी इस कंपटीशन के नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि INTACH की स्थापना 1984 में की गई थी इसका उद्देश्य भारत के विशाल प्राकृतिक तथा मानव निर्मित और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा एवं संरक्षण करना है। इस संस्था के पंजाब स्तर के संयोजक सेवानिवृत्त मेजर जनरल बलविंदर सिंह जी हैं। स्टेट लेवल पर करवाए गए इस कंपटीशन में आठ विद्यालयों की टीमों के दो दो विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
इस कंपटीशन में भाग लेने वाले स्कूल थे – कैंथल स्कूल पटियाला, अल फलाह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मलेरकोटला, बाबा लालवानी स्कूल कपूरथला, डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल कोटकपूरा, यूनिवर्सल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवंडी साबो, वसंत वैली पब्लिक स्कूल लड्डा, बाबा आया सिंह रियारकी पब्लिक स्कूल तुगलवाल अमृतसर और एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर। इस क्विज कॉन्पिटिशन के मुख्य अतिथि श्रीमती अनमोल गगन मान जी थी जोकि कल्चरल मिनिस्टर पंजाब है।वह मानसा जिले से पहली महिला हैं, जो कैबिनेट मंत्री बनी हैं। इससे पहले वह आम आदमी पार्टी के यूथ विग की प्रदेश उपप्रधान रह चुकीं हैं।
जिले के छोटे से गांव में किसान परिवार में पैदा हुए गगनदीप कौर उर्फ अनमोल गगन मान ने अपनी मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति से गांव से कैबिनेट मंत्री तक की कुर्सी तक पहुंचने का सफर तय किया। क्विज में गेस्ट ऑफ ऑनर डीसी जसप्रीत सिंह थे जोकि आईएएस जालंधर है। कार्यक्रम का आरंभ चीफ गेस्ट, गेस्ट ऑफ ऑनर, विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी तथा डायरेक्टर एपीजे एजुकेशन जालंधर डॉ सुचारिता ने दीप प्रज्वलित करके किया। उसके पश्चात विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता के 13 राउंड थे जिसमें साहित्य, कला, लोकनृत्य,पंजाबी सभ्याचार ,स्वतंत्रता संग्राम, वाद्य यंत्र, मशहूर हस्तियों आदि विषयों पर विभिन्न प्रश्न पूछे गए थे। सभी टीमों में कड़ा मुकाबला था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनमोल गगन मान जी ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को बोलने में कोई शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए और हमें इसे अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि हम अपनी कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इससे बड़े स्तर पर और बड़ी इनाम राशि के साथ ऐसी और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी ने इस ट्रस्ट के संयोजक का धन्यवाद किया और कहा कि यह इंडियन नेशनल ट्रस्ट देश की कला और संस्कृति के विकास और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इससे हमारे बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति ज्ञान और लगाव उत्पन्न होता है। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय के विद्यार्थी अपनी संस्कृति और सभ्यता से लगा सकते हैं और हमारे विद्यालय में किसके प्रोत्साहन के लिए समय-समय पर भाषण, वाद- विवाद, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं ।
प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी ने चीफ गेस्ट और गेस्ट ऑफ ऑनर का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।
इस क्विज का परिणाम इस प्रकार रहा :- पहले स्थान पर एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर, दूसरे स्थान पर डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल कोटकपूरा और तीसरे स्थान पर कैंथल स्कूल पटियाला।
एपीजे स्कूल महावीर मार्ग के विद्यार्थियों ने स्टेट स्तर की प्रतियोगिता जीत ली है। अब यह नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे।