You are currently viewing जल्द ही सीएम कार्यालय में गूंज सकता है  35 लाख की चोरी का मामला ?

जल्द ही सीएम कार्यालय में गूंज सकता है 35 लाख की चोरी का मामला ?

जालंधर (ब्यूरो):  दकोहा स्तिथ ब्रिटिश ओलिविया स्कूल में 35 लाख चोरी का मामला ठंडे बस्ते क्यों जा रहा है ?दकोहा चौंकी इंचार्ज मुनीश पर थाना रमा मंडी ने मामला दर्ज किया था साथ ही साथ स्कूल के मालिक मेनी कुमार पर भी मामला दर्ज किया गया था। FIR के मुताबिक 35 लाख तो मिले पर मुनीश ने रिकवरी बहुत काम दिखाई दिखाई इसमें सोचने वाली बात यह कि एक चौंकी इंचार्ज इतनी बड़ी रकम का घोटाला कैसे कर सकता है जब तक उसके पीछे किसी का हाथ न हो ,इसमें सीधे सीधे MLA के रिश्तेदार का हाथ बताया गया था और पुतले भी फूंके गए थे , पर मान सरकार फिर भी नहीं समझी।

स्कूल मालिक विजय मेनी ने मीडिया के मुताबिक बड़े ठाट से दिवाली मनाई है जिससे की पुतला फूकने की बात सच साबित हो रही है।सूत्रों के अनुसार अब पता लग रहा है कि उक्त मामला CM के दरबार में जा सकता है कुछ लोग इसे वहां ले जा रहे है अब देखना ये है की उक्त MLA के रिश्तेदार पर कारवाही होगी और बदनामी के कितने छींटे उक्त MLA पर गिरेंगे।