You are currently viewing एपीजे स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह

एपीजे स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह

जालंधर (ब्यूरो): एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सत्र 2022- 23 के लिए विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्कूल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल आदित्य शर्मा पधारे जो कि विद्यालय के पूर्व छात्र हैं और विद्यालय में वर्ष 2004 में विद्यालय के हेड बॉय रह चुके हैं। प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी द्वारा उनका स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। मुख्य अतिथि, विद्यालय के प्रिंसिपल जी ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया । मुख्य अतिथि के साथ उनके परिवार के सदस्य डॉ अश्वनी शर्मा उनके पिता, श्रीमती कुसुम शर्मा उनकी माताजी तथा श्रीमती चीना शर्मा उनकी पत्नी ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना के माध्यम से ईश्वर की आराधना की गई। तत्पश्चात विद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने ‘शक्ति दो परमात्मा’ गीत के द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को याद किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी ने विद्यार्थियों को पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य निर्वाहन करने की शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने विद्यार्थियों को बैज और सैशे से सम्मानित किया ।इस परिषद ने अपने कर्तव्यों को अपनी सर्वोत्तम क्षमता से संपन्न करने की प्रतिज्ञा ली। हेड बॉय के रूप में सिद्धार्थ चीमा, हेड गर्ल के रूप में खुशी शर्मा, वॉइस हेड बॉय हुनर पसरिचा, वॉइस हेड गर्ल प्रगति हांडा, नीलगिरी सदन के हाउस कैप्टन नम्या महेंद्रुऔर सानवी कपूर, अरावली सदन की हाउस कैप्टन कुंवर युवराज सिंह बल तथा युविका, विंध्या सदन के हाउस कैप्टन साहिबजोत सिंह तथा सौम्या गुप्ता , शिवालिक सदन के हाउस कैप्टन शुभकर्मन घुमन और राधिका वर्मा, स्पोर्ट्स कैप्टन शिवांश भाटिया और मान्या रल्हन , कल्चरल कैप्टन मिशा पुरी, डिसिप्लिन कैप्टन मानस मुतनेजा , वाइस कैप्टन डिसिप्लिन मन्नत थिंड, प्रेसिडेंट एकेडमिक काउंसिल गोकुल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट एकेडमिक काउंसिल रूपांशी मरवाहा तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए गए विद्यार्थियों ने अपना कार्य निष्ठा के साथ करने की शपथ ली। शपथ लेने के बाद सभी छात्र प्रतिनिधियों ने स्कूल व राष्ट्र के हित में काम करने का संकल्प लिया । विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ‘उगें हम धरा में’ मनमोहक गीत की प्रस्तुति की ‌।

मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा उन्हें बधाई दी उन्होंने बताया कि वह भी इस विद्यालय के पूर्व छात्र हैं और वह भी विद्यालय के हेड बॉय के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं। विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने मुख्य अतिथि महोदय के गुणों की प्रशंसा करते हुए उनका धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका आभार व्यक्त किया ‌। अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एपीजे संस्था का सदैव यह प्रयास रहा है कि छात्रों का शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में चहुमुखी विकास हो इसलिए इन क्षेत्रों की सभी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है । यही कारण है कि एपीजे संस्था के बहुत बड़ी संख्या में छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं। प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।