You are currently viewing तोड़ी दीवार, निकला ठेका

तोड़ी दीवार, निकला ठेका

जालंधर (ब्यूरो)मॉडल टाउन क्षेत्र में भाई बन्नोजी नगर के पास एक दिवार तोड़ी गयी है और दीवार टूटते ही अंदर से निकल गया है ठेका, इस मामले में एक विडिओ भेजी जाएगी। आपको बता दे कि नगर निगम में इन दिनों भ्रष्टाचार का पूरा बोलबाला है। इस भ्रष्टाचार के तहत इस दीवार को तोड़कर ठेका बनाया गया है। जैसे आपने फिल्म तो देखी ही होगी फटा पोस्टर निकला हीरो, तो ये तोड़ी दिवार निकला ठेका वाली बात हो गयी है। अब देखना ये है कि नगर निगम इस मामले में क्या कारवाही करती है। ये खबर MTP के पास पहुंची है और बात यह है की क्या ऐसे ही ये सब काम हो सकते है ?