जालंधर (ब्यूरो): जालंधर शहर के पूर्व मेयर और BJP नेता सुनील ज्योति को हिमाचल के एक होटल में आज सुबह हार्ट अटैक आ गया। वे हिमाचल के नूरपुर में चुनाव प्रचार के लिए गए थे तो वहां उनकी आज तबियत बिगड़ गयी और अचानक हार्ट अटैक आ गया , उन्हें तुरंत ही नज़दीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में स्टंट डाला है। सुनील ज्योति को फिलहाल जालंधर ले आया गया है और डॉक्टरो की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सुनील ज्योति की जान खतरे से बहार है।