You are currently viewing CIA  स्टाफ ने किया पर्चा दर्ज, जानिए क्या है मामला

CIA स्टाफ ने किया पर्चा दर्ज, जानिए क्या है मामला

जालंधर (ऐडमिन) 08/10/2022: मामला जालंधर में देर रात 11 बजे के करीब कवरेज करने गए पत्रकारों पर धड़ा सट्टा व जुआ चलाने वाले माफिया द्वारा किए गए तेजधार हथियारों से हमला कर जान से मारने की कोशिश।

आपको बता दें कि देर रात पत्रकारों को सूचना मिली कि फगवाड़ा गेट निकट मोनू नामक व्यक्ति एक दुकान के अंदर बड़े स्तर पर जुआ चलवा रहा है और साथ में अवेद लाटरी का भी गोरख धंधा करवा रहा है। और गरीबो को लालच देकर लूट रहा है।

वही मौके पर जब पत्रकारो ने जाकर दुकान की कवरेज शुरु की तो लाटरी स्टाल चालक ने अपने साथियों सहित पत्रकारों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया व बंधक बनाने की कोशिश तक की और जिस मोबाइल मे कवरेज की वीडियो बनाई थी वो भी शिन कर तोड दिया मगर जिस किसी तरह पत्रकार अपनी जान बचाकर वहा से निकल गये।

और अगले ही दिन CIA 1 ने उसकी दुकान पर पहुंच कर जुआ और फर्जी लोटरी खिलाकर भोले भाले गरीब लोगो वाले के खिलाफ परचा दर्ज कर दिया है। मगर एक चीज देखी जाए पुलिस प्रशासन बड़े बड़े दावे करती है की जालंधर में कोई भी लॉटरी का गोरख धंधा नहीं चल रहा नगर थाना तीन के अधीन पड़ते फगवाड़ा गेट मे अभी भी सरेआम धड़ा सट्टा का कारोबार किया जा रहा है ।