You are currently viewing पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसर्स सेमेस्टर चौथे की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किए

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसर्स सेमेस्टर चौथे की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किए

जालंधर (ब्यूरो): पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बी.कॉम फाइनेंशियल सर्विसेज सेमेस्टर चौथे का जीएनडीयू का (मई 2022) का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । यह सम्मान की बात है कि स्वाति शर्मा ने 750 में से 604 अंक (86.2%) हासिल करके विश्वविद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। मौसमी कुमारी ने 597 अंकों (85.28%) के साथ विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी, प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों और प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूजा पराशर ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने और संस्थान को गौरवान्वित करने पर छात्रों को बधाई दी ।