You are currently viewing क्या कर रहा CIA इंचार्ज , युवती द्वारा फायरिंग मामले में नया खुलासा

क्या कर रहा CIA इंचार्ज , युवती द्वारा फायरिंग मामले में नया खुलासा

जालंधर (ब्यूरो): कुछ दिन पहले गत रात्रि को एक युवती ने अपने अंकल की रिवाल्वर से गोली चलने की विडिओ वायरल की जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस जहां पहले बिकी लेकिन तत्पश्चात मीडिया में बात सामने आने पर विदेश भाग चुकी युवती के डॉक्टर अंकल को हिरासत में ले लिया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया।जिनकी वजह से पुलिस कमिश्नर और CIA इंचार्ज के ऊपर सवालिया निशान बना है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वीडियो वायरल होने के पहले ही लड़की इटली जा चुकी थी। क्योंकि फ्लाइट लेने जाते समय ही उसने फायरिंग की थी। रिवाल्वर एक मेडिकल स्टोर के मालिक की है जो सोढल रोड प्रीत नगर में आनंद मेडिकल स्टोर के नाम से अपनी दुकान चला रहा है। उल्लेखनीय है कि यह वही दुकान है जहां कुछ साल पहले गोलियों की बौछार करके एक कत्ल किया गया था। हो सकता है इसके तार उसके साथ भी जुड़े हो। परन्तु जिस लड़की द्वारा यह गोली चलाई गई है वह शक्ति नगर जालंधर की रहने वाली है। जब The पोल खोल TV ने आनद मेडिकल के डॉ साहब से बात करनी चाही तो उनके अस्सिटेंट से बात हुई और उन्होंने इस बात की पुष्टि की है की उनके पास रिवॉल्वर का लाइसेंस है।

यही नहीं बताया जा रहा है कि सफेद एंडेवर कार जिसको होशियारपुर का वीआईपी नंबर लगा हुआ है, वह गाड़ी एक कार बाजार से उठाई गई है। यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग पहले ट्रैवल एजेंट का काम करते थे। इनकी कंपनी का नाम  NV । विभागीय सूत्रों अनुसार गोली का खोल भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया था। अगर बीएमसी चौक से शक्तिनगर के चारों तरफ से सीसीटीV कैमरे खंगाले जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है। लेकिन अगर यही हाल रहा तो पुलिस से जनता का विश्वास उठ जाएगा। वहीं विधायक शीतल अंगुराल भी लाइसेंस रद्द करने तक का बयान दे चुके हैं लेकिन इंसानियत के चलते युवती के हक में दिखे। उन्होने कहा कि युवती से गलती अवश्य हुई लेकिन कार्यवाही न कि जाए क्योंकि सभी बेटियों वाले हैं। गौरतलब है कि अगर इस मामले में युवती पर कार्यवाही की जाए तो भविष्य के लिए एक उदाहरण पेश होगा और कोई ऐसा कार्य नहीं करेगा पर The Pol Khol TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।