You are currently viewing जालंधर की बस्तियों में युवक पर हमला लुटेरों ने मोबाइल छीना लोगों ने एक बदमाश को दबोचा धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

जालंधर की बस्तियों में युवक पर हमला लुटेरों ने मोबाइल छीना लोगों ने एक बदमाश को दबोचा धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के जालंधर जिले की बस्तियों में रात को रामलीला देखकर घर लौट रहे युवक पर 5 लुटेरों ने हमला कर दिया। लुटेरों के हाथ में तेजधार हथियार थे। बस्ती शेख में लुटेरों ने युवक के सिर पर भी दातर से हमला किया और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। लोगों ने वारदात करके भागते हुए लुटेरों में से एक बदमाश को धर दबोचा। उसकी जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

लुटेरे ने बताया कि उसने लूट की वारदात नहीं की, बल्कि जिन लोगों ने युवक पर हमला किया, वह उसे अपने साथ लाए थे। उसे पता नहीं था कि वह ऐसा काम करेंगे। वहीं जिस युवक पर हमला हुआ, उसका कहना था कि पकड़ा गया युवक लुटेरा है। उसने ही उसके सिर पर दातर से हमला किया था। उसका मोबाइल भी उसने ही छीना था।

पीड़ित ने बताया कि मोबाइल छीनने के बाद लुटेरे ने उसे आगे अपने साथी को पकड़ा दिया था। लोगों को एक लुटेरे को पकड़ लिया, जबकि 4 मौके से फरार हो गए। लुटेरे ने बताया कि वह टीटू काउंसिलर के घर के पास रहता है औऱ एक फैक्ट्री में 6 हजार की नौकरी करता है। उसने साथी लुटेरों के नाम सन्नी, राहुल, अभिषेक, सोनू बताए।

मोहल्ले में रहने वाले आशीष ने बताया कि अक्सर बस्तियों में लुटेरे हमले करते हैं। उसका ऑटो चोर घर से चोर ले गए थे, लेकिन अभी तक चोरी की वारदात ट्रेस नहीं हुई। आशीष ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में अराजक तत्वों पर नकेल डालने में नाकाम साबित हुई है।

देर रात पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पकड़े गए लुटेरे को उनके हवाले कर दिया। पुलिस लुटेरे को लेकर उन युवकों के घरों पर दबिश देने के लिए निकल गई, जिनके उसने नाम बताए थे। पकड़ा गया युवक नशे का आदी लग रहा था।