You are currently viewing पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की बीएससी फैशन डिजाइनिंग ,Sem IV की करणप्रीत कौर जीएनडीयू में प्रथम स्थान पर

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की बीएससी फैशन डिजाइनिंग ,Sem IV की करणप्रीत कौर जीएनडीयू में प्रथम स्थान पर

जालंधर (ब्यूरो): पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर का बीएससी फैशन डिजाइनिंग, सेमेस्टर चौथे का जीएनडीयू का मई 2022 का परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा । कुमारी करणप्रीत कौर ने 1000 में से 962 अंक (96.2%) हासिल करके यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया। एक छात्र ने मैरिट पोजीशन में भी जगह बनाई। अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बुधिया जी, कॉलेज की प्रबंधक समिति के अन्य माननीय सदस्यों एवं प्राचार्य प्रो.(डॉ.) पूजा पराशर ने छात्राओं की सफलता की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।