जालंधर (ब्यूरो): पंजाब के मोहाली में एक 50 फीट ऊंचा झूला टूटकर गिर गया. इस घटना का हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे 50 फीट की ऊंचाई से झूले के टूटकर गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया. झूले पर सवार और नीचे खड़े लोगों की खुशकिस्मती ही रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बताया जा रहा है कि जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय झूले पर 50 लोग सवार थे. सभी झूलने का आनंद ले रहे थे. तभी झूला अपनी पूरी रफ्तार के बीच ही अचानक टूट गया. उसके साथ सारे लोग नीचे गिर गए. इस हादसे में घायल हुए लोगों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है
खबरों के मुताबिक हादसा मोहाली के सेक्टर 65 में हुआ, जहां इन दिनों मेला लगा हुआ है. 4 सितंबर को संडे का दिन था. छुट्टी की वजह से मेले में ज्यादा लोग पहुंचे थे. बताया गया है कि दुर्घटना वाले झूले के आसपास काफी भीड़ जुटी थी. उसी दौरान ये अप्रिय घटना हो गई.हादसे के बाद लोग मेला आयोजकों पर मिस मैनेजमेंट का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोगों की सेफ्टी के लिए सही इंतजाम नहीं किए गए थे. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक मेले में मौजूद एक शख्स ने बताया,वहां बाउंसर करीब 20 मिनट देरी से आए. आयोजन का जिम्मा एक महिला के पास था. उसने कहा कि कोई मरा नहीं है. अब घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा? बिना किसी प्राथमिक मेडिकल हेल्प के ये सब कैसे चल रहा है?
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे आयोजन को पहले 4 सितंबर तक ही चलने की इजाजत थी. लेकिन बाद में इसे 11 सितंबर तक बढ़ा दिया गया. इस मामले में मोहाली के डीएम हरसिमरन सिंह का कहना है कि आयोजकों को 4 सितंबर के बाद भी मेला जारी रखने की इजाजत दी गई थी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर हादसे के पीछे आयोजकों की तरफ से कोई गलती पाई गई तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. अब तक की जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. उनको मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक डॉक्टर सुभाष ने आजतक को बताया है कि घायलों की हालत गंभीर नहीं है.