जालंधर (ब्यूरो): Innocent Hearts स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा रॉयल वर्ल्ड में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों की स्पीकिंग स्किल को निखारना है। विद्यार्थियों ने दिए गए विषयों हाउ फार इज द पसूट ऑफ हैप्पीनेस द मोस्ट इंपोर्टेंट ह्यूमन गोल ?, साइंटिफिक एडवांसमेंट ब्रीड्स कंप्लेसंसी, पावर दीज डेज़ लाइस मोर विद द पीपल दैन द पॉलीटिशियंस, टू व्हाट एक्सटेंट है
सोशल मीडिया डिवैल्यूड टू फ्रेंडशिप इन यूअर सोसायटी में से एक विषय का चयन कर अपने विचार प्रस्तुत किए। विजेता विद्यार्थियों को श्रीमती अंबिका पसरीजा (एक्टिविटी इंचार्ज एच.ओ.डी इंग्लिश) ने बधाई दी तथा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लें। इस अवसर पर श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स ऑफ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ करवाने से बच्चों में स्वाध्याय की आदत विकसित होती है, उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है, उनमें एकाग्रता, तत्परता आदि गुणों का विकास होता है।
पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा
Branch: GMT (Grade-12)
- First- Epsa Chawla
- Second – Priyanshi
- Third-Ruhani
- Consolation Prize – Yashika
Branch: GMT (Grade-11)
- First – Aastha
- Second- Shreyas, Ananya
- Third – Ananya, Samrath
- Consolation Prize: Jaspreet
Loharan Branch
- First – Yashika
- Second- Supreet Kaur, Lavanya
- Third- Kashish, Medha Jain
- Consolation Prize – Pahul
Royal World Branch
- First – Amoldeep
- Second: Palak
- Third- Vonisha