You are currently viewing जालंधर में नशा तस्कर गिरफ्तार दोआबा चौक के पास से पकड़ा एक किलो हेरोइन बरामद कमर से बांध रखी थी

जालंधर में नशा तस्कर गिरफ्तार दोआबा चौक के पास से पकड़ा एक किलो हेरोइन बरामद कमर से बांध रखी थी

जालंधर (ब्यूरो): जालंधर पुलिस के CIA स्टाफ ने दोआबा चौक के पास एक व्यक्ति को पकड़ कर उससे एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। तस्कर हेरोइन की खेप अपनी कमर से बांध कर पैदल ही देने जा रहा था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरशऱण सिंह संधू ने बताया कि रोजाना की भांति CIA स्टाफ अपने प्रभारी अशोक कुमार के साथ चैकिंग पर था। टीम ने दोआबा चौक की तरफ विकासपुरी के पास नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान स्टाफ सदस्यों ने एक व्यक्ति को आते देखा। पैदल आ रहे व्यक्ति ने जैसे ही आगे नाका देखा तो वह अपने कपड़ों को सीधा करता हुआ छिपकर भागने लगा।

CIA स्टाफ को उस पर शक हुआ तो उसका पीछा किया। पीछा करके उसे पकड़ कर उसकी तलाशी ली तो उसके एक किलोग्राम हेरोइन मिली। CIA स्टाफ ने मौके पर ही ACP (डिटेक्टिव) परमजीत सिंह को बुलाकर हेरोइन का वजन किया। तस्कर ने हेरोइन एक पॉलिथीन में डालकर पीले रंग के कपड़े के साथ अपनी कमर से बांध रखी थी। पुलिस को देखकर कर वह कमर से बांधी खेप को ठीक करने लगा तो पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान तस्कर ने अपनी पहचान गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र राज सिंह निवासी नियासी वाला रोड गंगसर, जैतो जिला फरीदकोट के रूप में बताई। आरोपी पेशेवर तस्कर है और उसके खिलाफ पहले भी NDPS एक्ट में और अवैध हथियार लेकर चलने का केस पुलिस थाना सिटी होशियारपुर में दर्ज है। अब एक और NDPS एक्ट का केस उसके खिलाफ दर्ज हो गया है।