You are currently viewing PM सिक्योरिटी चूक पर SC सुनाएगा फैसला 5 जनवरी को फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा सुप्रीम कोर्ट ने बनाई थी जांच कमेटी

PM सिक्योरिटी चूक पर SC सुनाएगा फैसला 5 जनवरी को फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा सुप्रीम कोर्ट ने बनाई थी जांच कमेटी

जालंधर (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब में हुई सिक्योरिटी चूक पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। 5 जनवरी को फिरोजपुर में पीएम के काफिले को 15 मिनट खड़ा रहना पड़ा। जिसके बाद पीएम मोदी प्रोजेक्ट रद कर दिल्ली लौट गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुआई में जांच कमेटी बनाई थी। जिन्होंने फ्लाईओवर की भी जांच की थी। हालांकि उनकी जांच में क्या निकला, यह अभी तक सार्वजनिक नहीं हुआ है।

कांग्रेस सरकार के वक्त हुई सुरक्षा चूक जिस वक्त पीएम की सिक्योरिटी में चूक हुई, पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी चरणजीत चन्नी उस सरकार के सीएम थे। पीएम जब फिरोजपुर में रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे तो किसानों ने हाइवे ब्लॉक कर दिया। जिस वजह से अचानक पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर फंस गया। यह फ्लाईओवर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के भी नजदीक था। हालांकि सीएम चन्नी ने इसे सुरक्षा चूक मानने से इनकार कर दिया था। चन्नी का कहना था कि पीएम को कोई खरोंच नहीं आई, तो फिर उनकी जान को खतरा कैसे हो गया

भगवंत मान ने जताया दुख सुरक्षा चूक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कल पंजाब दौरे पर आए थे। इस दौरान आम आदमी पार्टी सरकार के सीएम भगवंत मान ने इस घटना पर दुख जताया। मान ने कहा कि यह दुख की बात है कि सुरक्षा चूक की वजह से पीएम को पिछली बार वापस लौटना पड़ा। पीएम के लिए पूरे बंदोबस्त करना सरकार का फर्ज है।