You are currently viewing महिला जिमखाना की टीम हुई मजबूत, अल्पना पुरी कनाडा से वापिस आ कर टीम में हुई शामिल

महिला जिमखाना की टीम हुई मजबूत, अल्पना पुरी कनाडा से वापिस आ कर टीम में हुई शामिल

जालंधर (ब्यूरो): जालंधर महिला जिमखाना टीम को मजबूती मिली है , महिला जिमखाना की फ़ूड सेक्रेटरी अल्पना पुरी कनाडा से वापिस आई है , महिला जिमखाना टीम को एक बहुत ही सूझवान और तजुर्बेदार मेंबर की जरूरत थी।

गौर करने वाली बात यह है की सरुचि कक्क्ड़ जोकि आज के समय में सेक्रेटरी है वो पहले कभी किसी पद पर नहीं रही , इसलिए तजुर्बे की कमी खल रही है हलांकि नीना चौहान, पूनम अरोड़ा , मनिंदर धीमान जैसे कई तजुर्बेकार महिलाये शामिल है। कुछ दिनों पहले हुए बवाल में बहुत कुछ बिखर गया था अब देखना यह है की अल्पना पुरी जी कैसे अपने तजुर्बे से टीम को मजबूत करती है। उनके कंधो पर सबसे अधिक जिम्मेदारी रहेगी।