You are currently viewing बवाली मुद्दा: बंगाल के दिलीप घोष ने बयान दिया की CBI अधिकारी बिक गए तभी ED को भेजा गया

बवाली मुद्दा: बंगाल के दिलीप घोष ने बयान दिया की CBI अधिकारी बिक गए तभी ED को भेजा गया

जालंधर (ब्यूरो): BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) का एक बयान चर्चा में है. दिलीप घोष ने कहा है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI CBI के कुछ अधिकारी ‘बिक’ गए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि इन कुछ अधिकारियों की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के साथ सेटिंग है। दिलीप घोष ने ये दावा भी किया कि CBI अधिकारियों और TMC की इसी सेटिंग की वजह से वित्त मंत्रालय ने CBI को न भेजकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) को कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल भेजा है. मेदिनीपुर से सांसद दिलीप घोष ने कहा कि कोल स्कैम, मवेशियों की तस्करी का मामला और स्कूल भर्तियों में गड़बड़ी के मामलों की CBI जांच में कुछ निकल कर नहीं आ रहा था, इसीलिए केंद्र ने ED को बंगाल भेज दिया। अब दिलीप घोष के बयान के बाद बीजेपी घेरे में आ गई है क्योंकि ED की कार्रवाई पर बीजेपी का कहना रहा है कि ये कार्रवाईयां कोर्ट के आदेश के बाद हो रही हैं।

CBI पर शुरू हुए तो रुके नहीं Dilip Ghosh

दिलीप घोष रविवार, 21 अगस्त को कोलकाता में थे. यहां वो केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इंडिया टुडे से जुड़े रितिक मोंडल की रिपोर्टके मुताबिक इस दौरान उन्होंने कहा कि,

“कुछ CBI अधिकारियों को खरीद लिया गया। एक सेटिंग थी ,इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है। इसी सिलसिले में कुछ अधिकारियों को हटाया भी गया है। केंद्रीय एजेंसी पिछले दो महीनों से बंगाल में जांच कर रही है। लेकिन कोई खास रिजल्ट देखने को मिला नहीं, ना ही कोई दस्तावेज सामने आए। मुझे लगता है कुछ अधिकारी बिक गए। कुछ लाखों में बिके हैं, तो कुछ करोड़ों में “