You are currently viewing क्या रमन अरोड़ा सच में है सुपरमैन : क्या बड़े अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

क्या रमन अरोड़ा सच में है सुपरमैन : क्या बड़े अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

जालंधर (ब्यूरो): आजकल जालंधर में एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा को सुपरमैन बताया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है ,की रमन अरोड़ा बहुत ही अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति है। स्मार्ट सिटी के अंदर हुए घोटाले को उजागर करने की कोशिश कर रहे है , लेकिन सफलता उनके हाथ नहीं लग रही है। क्योकि पिछले दिनों में रमन अरोड़ा ने जिन चोंको का दोरा किया था और इन घोटालो पर कार्यवाही की बात कही थी लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल यह है और जनता के मन सवाल उठ रहे है कि वह कर्नेश शर्मा के बारे में बात करने से बच रहे है और न ही कर्नेश शर्मा के बारे में कोई आधिकारिक बयान दे रहे है।

गौरतलब यह है कि कर्नेश शर्मा और MTP मेहरबान सिंह पर फगवाड़ा गेट की एक बिल्डिंग और एक कॉलोनी के मामले में FIR भी दर्ज हुई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना यह है कि यह सुपर हीरो (रमन अरोड़ा जी ) छोटी -छोटी मछलियों को पकड़ते है या कर्नेश शर्मा जैसे बड़े मगरमच्छो को उनके अंजाम तक पहुँचाते है।