You are currently viewing पंजाब दौरा :  PM नरेंद्र मोदी अमृतसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन , AAP सरकार में पहला दौरा करेंगे मोदी

पंजाब दौरा : PM नरेंद्र मोदी अमृतसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन , AAP सरकार में पहला दौरा करेंगे मोदी

जालंधर (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को पंजाब आएंगे। वह मोहाली के मुल्लापुर में टाटा मैमोरियल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। यह अस्पताल होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं खोज केंद्र के नाम से बना है। जिसमें कैंसर के मरीजों को किफायती इलाज मिलेगा। पीएम मोदी का यह दौरा उनकी सुरक्षा के लिहाज से अहम होगा। वह पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनने के बाद पहली बार पंजाब आएंगे। इससे पहले कांग्रेस सरकार और चरणजीत चन्नी के CM रहते उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी। जिसके बाद वह वापस लौट गए थे। इसके बाद वह चुनाव आचार संहिता के दौरान रैली करने पंजाब आए थे।

अस्पताल में 300 बैड की क्षमता
होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में 300 बैड की क्षमता है। इसमें सर्जिकल ओंकोलॉजी, मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी, एनेस्थिसिया के OPD की शुरूआत की जा चुकी है। इसके अलावा MRI, CT, मैमोग्राफी, डिजिटल रेडियोग्राफी, जैसी आधुनिक सहूलियतें भी यहां उपलब्ध हैं। सेंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरी के लिए कीमोथैरेपी और मामूली OT के लिए डे केयर की सहूलत भी है।

6 राज्यों को मिलेगा फायदा: प्रबंधकों के मुताबिक 6 महीने में यह अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके सभी 300 बैड चालू हो जाएंगे। इससे पंजाब ही नहीं बल्कि जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को भी कैंसर का विश्वस्तरीय इलाज मिल सकेगा।

चीफ सेक्रेटरी कर चुके दौरा: PM मोदी के पंजाब आने का पता चलते ही सरकार भी हरकत में आ चुकी है। कल ही चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ ने होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का दौरा किया। जहां डिप्टी डायरेक्टर आशीष गुलिया ने कहा कि अभी तक 300 मरीज यहां से इलाज करा चुके हैं।