जालंधर (ब्यूरो): पंजाब में खुले मोहल्ला क्लीनिक पर CM भगवंत मान की फोटो से सियासी बवाल मच गया है। विरोधियों ने भगवंत मान के चुनाव से पहले दिए बयान को लेकर उन्हें घेर लिया है। जिसमें मान ने सरकारी स्कीमों पर मुख्यमंत्री की फोटो को लेकर खूब आलोचना की थी।
मान ने कहा था कि मैं तो यह चाहता हूं कि चेक बांटते की भी फोटो नहीं आनी चाहिए। लोगों का पैसा लोगों के पास गया। वहीं कांग्रेस ने इस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि इनमें और अकालियों में कोई फर्क नहीं है।मान के बयान की वीडियो वायरल की, विरोधियों ने सीएम भगवंत मान के एक इंटरव्यू में दिए बयान की वीडियो वायरल कर दी है। जिसमें वह कह रहे हैं कि साइकिल की टोकरी, BPL कार्ड पर बादल साहब (पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल) की फोटो लगी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी एंबुलेंस पर बादल और फतेह किट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की फोटो का मुद्दा उठाती रही है।
सिर्फ पगड़ियां ही बदली हैं : रंधावा, कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रहे विधायक सुखजिंदर रंधावा ने पूछा कि आखिर भगवंत मान और अकाली दल में क्या फर्क है?। यह आपकी निजी जागीर नहीं है। क्या विज्ञापनों के लिए जनता का पैसा कम है जो इसका सहारा लिया है। आपके अपने शब्दों में ‘सिर्फ पगड़ियां ही बदली हैं’।