जालंधर (ब्यूरो): आज जालंधर में नमिश अरोड़ा द्वारा संचालित एक ट्रेड फेयर का सञ्चालन किया गया इस मोके पर विशेषकर पंजाबी प्रेस क्लब के प्रेजिडेंट मान्यवर संदीप , MLA बलकार सिंह , दीपक बाली , और पूजा सिंह ने शिरकत की। इनके द्वारा इस इवेंट का शुभ आरम्भ किया गया इस मोके पर लोगो ने अलग-अलग स्टाल लगाए हुए है ,शहर वासी चाहे तो यहाँ जा कर खरीदारी कर सकते है , यहाँ ओपन एरिया में भी स्टाल लगाए गए है और अन्दर हॉल में AC का भी प्रबंध किया गया है। कल आने वाले २ दिनों में तीज का फंक्शन होने जा रहा है जिसमे बहुत सी महिलाये शिरकत करने वाली है , शहर वासी इस मोके का लुफ्त जरूर उठाये।