You are currently viewing जालंधर के स्काई लार्क होटल में  अपैक्स ट्रेड का आग़ाज़

जालंधर के स्काई लार्क होटल में अपैक्स ट्रेड का आग़ाज़

जालंधर (ब्यूरो): शहर के होटल स्काईलार्क में अपेक्स ट्रेड फेयर शुरू हो गया है। इसके प्रोमोटर नमिश अरोड़ा नेतृत्व में किया जा रहा है , यहां पर हर तरह के खरीदारी की जा सकेगी। विभिन्न कंपनियों के उत्पाद स्टॉल से खरीदे जा सकते है। पूरे शहर से लोग यहां पर खरीदारी पहुंच रहे हैं।और यहाँ पर बहुत सी ट्रेंडिंग प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी , लोगो की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया है।