जालंधर(ब्यूरो): भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर ने अपनी गौरवमई सफलताओं की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया गुरुप के टाइम्स बी.बी.ए. एजुकेशन रैंकिंग सर्वे 2022 में लगातार दूसरी बार टॉप नेशनल एवं स्टेट रैंकिंग प्राप्त कर फिर एक मिसाल कायम की है। के.एम.वी. द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे बी.बी.ए. प्रोग्राम को पंजाब भर के कॉलेजों में टॉप प्लॉट एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेजों में पूरे जालंधर में से नंबर 1 रैंक हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस शोध का मकसद देश भर के विभिन्न कॉलोजों द्वारा फुल टाइम चलाए जा रहे बी.बी.ए. कोर्स के सर्वोत्तम कॉलेजों की सूची में आना था। शोध के डेस्क, रिसर्च, फैक्चुअल सर्वे एवं परसेप्सुअल रेटिंग सर्वे आदि जैसे तीन बड़े पैमाने तैयार किए गए थे। इस शानदार प्राप्ति के लिए मैडम प्रिंसीपल , स्टाफ़ मेम्बर्ज़ और स्टूडेंट्स के साथ कॉलेज कैम्पस में जशन मनाया गया। इस बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय प्रिंसीपल ने बताया कि ऑटोनॉमस कॉलेज का दर्जा प्राप्त कर पूरे पंजाब का पहला तता एकमात्र महिला ऑटोनॉमस कॉलेज होने का मान-सम्मान के साथ के.एम.वी. उच्च शिक्षा संस्थाओं की महत्वपूर्ण अग्रणी श्रृंखला में शुमार है तथा शिक्षा प्रणाली में बहुत से महत्वपूर्ण सुधारों की शुरुआत भी संस्था द्वारा की गई है।
कन्या महाविद्यालय द्वारा सराहनीय सफलताओं में बी.बी.ए. प्रोग्राम की टॉप रैंकिंग विशेष है।मैडम प्रिंसीपल ने आगे बताते हुए कहा कि इन टॉप रैंकस की प्राप्ति कन्या महाविद्यालय के गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था होने की गवाही देती है। 21वी सदी की जरूरतों के अनुसार जहां विभिन कोर्सेस के सिलेबस को डिज़ाइन किया गया है। छात्राओं के भविष्य को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के मकसद के साथ कन्या महाविद्यालय द्वारा उन्हें जीवन जाच के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए फाउंडेशन कोर्स, मोरल एजुकेशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सोशल आउटरीच, जेंडर सेन्सीटाइजेशन, सेल्फ डिफेंस, रीजनिंग एंड मेंटल एबिलिटी जैसे वैल्यू ऐडेड प्रोग्राम सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं।
ऐसे प्रभावशाली प्रयत्न के.एम.वी. को टॉप रैंकिंग कॉलेज बनाने में महत्वपूर्ण माध्यम बने हैं। इस अवसर पर मैडम प्रिंसीपल ने इस सफलता पर प्राध्यापकों, छात्राओं तथा भूतपूर्व छात्रों द्वारा किए गए प्रयत्नों एवं मेहनत के लिए उन्हें मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उन्होंने श्री चंद्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल के योग्य मार्गदर्शन के अंतर्गत के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी के निरंतर मार्गदर्शन एवं साथ के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समूचे भारत एवं विदेशों से एकेदमीशियंस तथा हमारे इंडस्ट्री पार्टनरस द्वारा सिलेबस को 21वी सदी की जरूरतों के अनुरूप अपग्रेड करने में विशेष सहायता प्रदान की गई है। सही अर्थों में हमें टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा बी.बी.ए. में पंजाब में टॉप कॉलेज चुने जाने के साथ-साथ हमें प्रतिष्ठित मेग़जीनेस एवं जनरलस में टॉप रैंकिंग प्राप्त हुई है। अंत में मैडम प्रिंसीपल ने कहा कि अपनी इस विशेष उपलब्धि के साथ कन्या महाविद्यालय-विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था ने पूरे शहर को एक बार फिर गौरव का विषय प्रदान किया है।