You are currently viewing वडाला रोड पर बनी अवैध बिल्डिंग : कंपाउंडिंग कराने के लिए चल रहा खेल

वडाला रोड पर बनी अवैध बिल्डिंग : कंपाउंडिंग कराने के लिए चल रहा खेल

जालंधर ब्यूरो: वडाला रोड पर एक कमर्शियल बिल्डिंग बनाई गई है जिसे घरेलू रूप दिया जा रहा है, अजीब बात यह है कि बनी हुई बिल्डिंग के अंदर टाइलों के ऊपर दीवारें खड़ी करके घर शो किया जा रहा है इसकी कंप्लेंट सीएम हाउस से जालंधर पहुंच चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त नगर निगम इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा और इसको कंपाउंडिंग करने की तैयारी की जा रही है लेकिन सरकार के डर से निगम अधिकारी भी डरे हुए हैं। ऐसा सुनने में आया है कि इसमें एक RK नामक खाईवाल का भी हाथ है भगवान ही जाने कि अब देश का और इंसानियत का क्या होगा।

बताया जाता है उक्त बिल्डिंग दिल्ली से आई 2 महिलाओं की हैं जिनका नाम ` R´ और ` T ´ से शुरू होता है, जल्दी ही इनके नाम का खुलासा किया जाएगा। अब देखना यह है कि नगर निगम के अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते हैं , या यह मामला यूं ही दब जाता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह जल्दी ही हाईकोर्ट में इस मामले में रिट डालने वाले हैं