You are currently viewing पंजाब में गैंगस्टर और पुलिस के बीच सुबह से फायरिंग जारी
firing

पंजाब में गैंगस्टर और पुलिस के बीच सुबह से फायरिंग जारी

पढ़े

मान्यवर :- अभी-अभी पंजाब के शहर तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। तरनतारन के गांव पट्टी में आज सुबह से ही पांच गैंगस्टरो द्वारा जबरदस्त फायरिंग की जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह पांचो गैंगस्टर जिले के अंदर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे | आज सुबह भी इन्होंने दो जगह लूट की है। जब पुलिस को इनकी खबर मिली और पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए पहुंच गई तभी उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और माही रिसॉर्ट में आकर छुप गए ।

पुलिस की फायरिंग के दौरान दो गैंगस्टर जख्मी हुए हैं , जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया है जबकि तीन गैंगस्टर अभी भी लगातार फायरिंग कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस ने रिसोर्ट को चारों ओर से घिरा हुआ है और फायरिंग लगातार जारी है और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए हम आपको पल-पल की अपडेट देते रहेंगे | 

Tarn Taran Sahib