जालंधर(ब्यूरो): शहर के सबसे व्यस्त बाजार में शामिल सेक्टर-15 में आने वाली गलत पार्किंग, दुकानदार, कर्मचारियों और ग्राहकों की परेशानी जल्द खत्म होने वाली है। एसएसपी ट्रैफिक मनीषा चौधरी और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के निदेशक प्रद्युम्न सिंह ने एरिया पार्षद सौरभ जोशी सहित मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर विशेष योजना बना ली है। इसे जल्द लागू भी किया जाएगा।
सेक्टर-15 कम्यूनिटी सेंटर में अधिकारियों के सामने मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुद्दा उठाया था। इस पर उन्होंने बताया कि 300 से ज्यादा दुकानों में 1500 से अधिक कर्मचारी हैं। ये कर्मचारी खुड्डा लहौरा, धनास, खुड्अलीशेर सहित आसपास के एरिया से आते हैं। इस पर चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के निदेशक ने अपनी टीम के साथ मार्केट का मुआयना किया। प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि अगर सभी कर्मचारियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम मुहैया हो जाए तो अपने वाहन से आना बंद कर देंगे। इससे बाजार में 1500 से ज्यादा गाड़ियों के पार्किंग की समस्या खत्म होकर ग्राहकों और अन्य लोगों के लिए सहूलियत हो जाएगी।
इस पर दुकानदारों सहित कर्मचारियों ने भी सहमति जताई। इसके बाद निदेशक की तरफ से कर्मचारियों के एरिया से चलने वाली सीटीयू की बसों का रूट उनके समय अनुसार डायवर्ट करके सेक्टर-15 मार्केट की तरफ से ले जाने को निर्णय लिया गया। इससे पार्किंग और ट्रैफिक दोनों समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को सेक्टर के विभिन्न स्थलों पर ‘नो पार्किंग बोर्ड लगाने’ के निर्देश दिए हैं।