जालंधर(ब्यूरो): एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में राजेश्वरी पाॅल जी का 98वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। राजेश्वरी जी का जन्मदिन 8 जुलाई को होता है, परन्तु विद्यालय में गर्मियों की छुट्टियां होने के कारण उनका जन्म दिन आज (22.07.2022 ) को मनाया गया।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी और उपप्रधानाचार्य श्री वी के खन्ना जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया तथा श्रीमती राजेश्वरी पाॅल जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्रीमती राजेश्वरी पाल जी स्वर्गीय डां॰ सत्य पाॅल जी की धर्म पत्नी तथा एपीजे स्कूल की प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया जी की माता जी थीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने ‘मेरा जीवन तेरी शरण ‘ भजन प्रस्तुत किया।
नाटक विभाग के विद्यार्थियों ने मां के महत्त्व को दर्शाते हुए एक लघु नाटिका’ जय जननी जय माता’ प्रस्तुत की। नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने ‘श्री राम चन्द्र कृपालु भजमन ‘ पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा पाॅल बर्लिया जी का संदेश पढ़कर सुनाया । उन्होंने कहा कि हमें इस दिन को कला की ” प्रशंसा दिवस “के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि श्री राजेश्वरी जी को कला से बहुत प्रेम था। उन्हें तैराकी, संगीत, कथक आदि कलाओं में दक्षता प्राप्त थी ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरीश कुमार जी ने कहा कि हमें मां का सम्मान तो करना ही चाहिए साथ ही साथ में स्त्री के अन्य रुप जैसे बहन और बेटी का भी सम्मान करना चाहिए तथा हमें राजेश्वरी जी के आदर्शों पर चलकर कला जगत से प्रेम करना चाहिए।