जालंधर (ब्यूरो): राहुल गांधी के बाद अब सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ जारी है। इसके विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए हैं। जगह-जगह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जालंधर में भी गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस के बाहर धरना लगाया था।
आज फिर कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन करेंगे। जिला जालंधर शहरी कांग्रेस के प्रधान बलराज ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले कांग्रेस भवन में इकट्ठा होगें। वहीं से वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के नेतृत्व में रोष मार्च निकालते हुए DC ऑफिस के लिए कूच करेंगे।
इसके बाद सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता DC ऑफिस के बाहर धरना देंगे। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई मोदी सरकार के इशारे पर हो रही है। देशभर में अपने गिरते स्तर से बौखलाई भाजपा विरोधियों को साम दाम दंड भेद की रणनीति अपना कर कुचलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव का समय नजदीक आता है तो भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधी नेताओं को बदनाम करने के लिए ऐसे घटिया हथकंडे अपनाती है, लेकिन भाजपा की घटिया हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। केंद्र सरकार जो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधियों को दबाने के लिए कर रही है।