जालंधर(ब्यूरो) पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर शुक्रवार को लुधियाना में पहुंचे। मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। सर्किट हाऊस में आप विधायकों के साथ उनकी बैठक हुई। विधायकों से शहर में क्या समस्याएं आ रही है इस पर चर्चा की गई।
मंत्री निज्जर ने कहा कि उनके सामने बहुत बड़े चैलेंज है। उन्होंने कहा कि जो सबसे पहले करने वाले कार्य हैं उनमें ट्रैफिक,अतिक्रमण को हटाना, साफ पानी और सीवरेज सिस्टम को बेहतर करना शामिल है। ये चार काम आमजन की जिंदगी से जुड़े है।
शहर में बन रहे अवैध कॉलोनियों के बारे मंत्री निज्जर ने कहा कि जो गरीब लोग हैं जिन्होंने अपनी जमापूंजी से प्लाट लिए है उन्हें तंग परेशान नहीं होने दिया जाएगा। वहीं अब आने वाले समय में अवैध कॉलोनियां बनने नहीं दी जाएंगी।
कच्चे सफाई सेवकों को पक्का करने के मामले में मंत्री निज्जर ने कहा कि सफाई सेवक बहुत मेहनतकश है। इसलिए जरूरी है कि उनकी समस्याओं को सुना जाए। उनकी समस्याओं का हल भी जरूर करवाया जाएगा।
मंत्री निज्जर ने कहा कि पंजाब के लिए केन्द्र सरकार को स्पेशल पैकेज देने चाहिए ताकि पंजाब का आर्थिक हालत में सुधाार लाया जा सके। वहीं पंजाब में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने साफ कह दिया है कि पंजाब से गैंगस्टर खत्म कर दिए जाएंगे।