You are currently viewing अमृतसर से अहमदाबाद अब दिन में 2 बार, स्पाइस जेट का ऐलान 22 जुलाई से 24 घंटे में 2 बार उड़ेगी फ्लाइट  टाइम शेड्यूल जारी

अमृतसर से अहमदाबाद अब दिन में 2 बार, स्पाइस जेट का ऐलान 22 जुलाई से 24 घंटे में 2 बार उड़ेगी फ्लाइट टाइम शेड्यूल जारी

जालंधर (ब्यूरो) : स्पाइस जेट ने अमृतसर-अहमदाबाद के बीच पहली डायरेक्ट फ्लाइट 27 मार्च 2022 से शुरू की थी। इस फ्लाइट से जहां दोनों शहरों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिला, वहीं व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा हुआ। स्पाइस जेट को इस फ्लाइट से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब स्पाइस जेट ने 22 जुलाई से इसे दिन में दो बार उड़ाने का फैसला लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर से फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और 2 घंटे 25 मिनट के सफर के बाद 1.25 बजे अहमदाबाद में लैंड होगी। अमृतसर से दूसरी फ्लाइट रात 10 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 12.20 बजे अहमदाबाद में लैंड होगी। अहमदाबाद से अमृतसर के लिए दोनों फ्लाइट्स शाम की हैं। शाम 4.30 बजे अहमदाबाद से फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो 6.50 बजे अमृतसर लैंड होगी। दूसरी फ्लाइट 7.10 बजे उड़ान भरेगी और रात 9.35 बजे अमृतसर में लैंड होगी।

6 हजार में फ्लाइट पहुंचाएगी अहमदाबाद स्पाइस जेट की यह फ्लाइट तकरीबन 6 हजार रुपए में अमृतसर से अहमदाबाद का सफर करवाएगी। इतना ही नहीं, स्पाइस जेट ने पैसेंजर्स के लिए डी हैविलैंड-बॉम्बार्डियर डैश-8 SG-3724 फ्लाइट को चुना है, जिसमें एक साथ 50 के करीब पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकते हैं।

कपड़ा व्यापारियों के लिए फायदेमंद फ्लाइट गुरु नगरी कपड़ा व्यापार के लिए जानी जाती है। अभी भी अमृतसर में कपड़े के होने वाले व्यापार में गुजरात का अहम योगदान है, जिसके चलते रोजाना अमृतसर-गुजरात के बीच व्यापारी सफर करते हैं। ट्रेन में यह सफर जहां एक दिन से अधिक का है, वहीं फ्लाइट से यह समय सिर्फ 2 घंटे 25 मिनट का रह गया है।