जालंधर (नि. स.) माता वैष्णों देवी में माथा टेकने जा रहे जालंधर के एक परिवार के तीन सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा देर रात कार चलाते वक्त नींद का झौंका आने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। कार चलाते वक्त चालक को नींद आने से कार स्पीड में हाईवे के पुल पर पैराफिट औऱ रेलिंग से जा टकराई। हादसे में मरने वाले लोग जालंधर के नगीना पंसारी के परिवार के लोग थे।
पता चला है कि कनव अग्रवाल पुत्र मधूसुधन अग्रवाल निवासी जालंधर अपने परिवार के साथ कार में रात को माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए निकले थे। वह टांडा उड़मुड़ के पास पड़ते इंडस्ट्रीयल एरिया फोकल पॉइंट के पास पहुंचे तो पुल जहां से शुरू होता है वहां पर उनकी कार अचानक पैराफिट फिर पुल की रेलिंग का साथ स्पीड में जा टकराई । हादसे में मौके पर ही कार में सवार कनव अग्रवाल पत्नी महक अग्रवाल औऱ बेटी वृंदा औऱ मां रेणु की मौत हो गई।
इस हादसे में कनव अग्रवाल जो कि कार को खुद ड्राइव कर रहा था बुरी तरह से घायल हो गया। जब कार पुल के पैराफिट से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ भागे। उन्होंने सभी को कार से निकाला औऱ एम्बुलेंस को सूचित किया।
सभी को तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल टांडा में ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने कार में सवार तीनों दो महिलाओं औऱ एक बच्ची को तो मृत घोषित कर दिया जबकि कनव जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। इसी बीच यह भी पता चला है कि कनव अग्रवाल की गंभीरावस्था कोल देखते हुए उसे जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह से आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है हादसे वक्त कारण नींद का झौंका था। कार को चलाते-चलाते कनव को अचानक नींद आ गई थी औऱ कार स्पीड में होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में मारी गई सास, मां औऱ बेटी की शवों को टांडा के सिविल अस्पताल में रखा गया है। तीनों का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंपे जाएंगे।